ढोंगी सस्ती राजनीति
सोशल मीडिया और टीवी पर ,आज कल अजीब अजीब फोटो आ रहे हैं ।
मीडिया वाले भी मजे लेकर ,
उन तस्वीरों को बार-बार दिखा रहे हैं ।
कहीं धान का बिचड़ा हाथ में लेकर ,
एक नेता द्वारा फोटो खिंचवाया जा रहा है ।
कहीं किसान संग धान की ,
रोपनी करते हुए दिखाया जा रहा है ।
देसी अंदाज में कहीं माथे पर ,
पगड़ी बांधे हुए दिखाया जा रहा है ।
तो कहीं उस नेता को ,
खेत में खड़े गन्ना चूसते हुए दिखाया जा रहा है ।
कहीं ललाट पर भभूत,
लगाये हुए दिखाया जा रहा है।
तो कहीं किसी गरीब के बच्चे को ,
गोदी में उठाये हुए दिखाया जा रहा है ।
कहीं किसी रेलवे प्लैटफॉर्म पर ,
कूली का पोशाक पहने हुए दिखाया जा रहा है ।
तो कहीं कूली नंबर वन के रूप में ,
माथे पर अटैची उठाए हुए दिखाया जा रहा है ।
कहीं उस नेता को सफाई कर्मियों को ,
गले लगाते हुए दिखाया जा रहा है ।
तो कहीं माला धारण कर ,
मंदिर में पूजा करते हुए दिखाया जा रहा है ।
कहीं उस नेता को ओम् लिखा ,
गमछा और पगड़ी पहने दिखाया जा रहा है ।
तो कहीं किसी मंदिर में ,
नमाज पढ़ने की मुद्रा में उन्हें दिखाया जा रहा है ।
ये सारा ढोंग केवल सीधी-सादी ,
देश की जनता को बरगलाने के लिए किया जा रहा है ।
क्योंकि कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव ,
और उसके बाद लोक सभा चुनाव सामने आ रहा है ।
इस प्रकार के फोटो एक तरह से ,
किसानों , गरीबों और धार्मिक जनता का अपमान है ।
क्योंकि धान रोपाई और कूली का काम ,
कभी भी नहीं इतना आसान है।
जिसने गरीबी कभी देखी ही नहीं है ,
वह गरीब के दर्द को क्या जान सकता है ।
जिसके पांव में बेवाय फटा ही नहीं है ,
वह बेवाय फटने के दर्द को क्या जान सकता है ।
यह सब दिखावा केवल वोट,
पाने के लिए किया जा रहा है ।
ताकि सीधी-सादी जनता समझे कि ,
यह नेता गरीब किसान का बड़ा हितैषी है ।
देश का यह राजनेता ,
सता पाने के लिए छटपटा रहा है ।
इसी लिए ग्रामीण इलाकों में ,
अपना बहुरूपिया पना दिखा रहा है ।
इस बहुरूपिया पना से ,
जनता और देश का भला नहीं होने जा रहा है ।
यह सब केवल अपना कद उंचा करने ,
और देश की सता हथियानें ,
के लिए किया जा रहा है ।
इन सब ढोंग और बहुरूपिया पना में ,
वोट के समय यदि जनता पड़ जाएगी ।
तो देश तो चौपट हो ही जाएगा ,
देश की जनता लम्बे समय तक पछताएगी ।
जय प्रकाश कुंअर
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com