Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

माता कालरात्रि

माता कालरात्रि

जय जय माता कालरात्रि ,
जय जय माता तू काली ।
भक्तों हेतु तू अमृतप्याला ,
दुष्टों हेतु विष की प्याली ।।
तू ही कहलाती है चामुंडा ,
तू ही है दानव विनाशक ।
भक्तों हेतु तुम वरदायिनी ,
उपासना करते उपासक ।।
गर्दभवाहिनी बिखरे बाल ।
दया करो जय माता देवी ,
पूजन करते तेरे ये लाल ।।
बाएं कर ले अस्त्र व शस्त्र ,
आतताइयाॅं करें सर्वनाश ।
दाएं भुजा आशीष हैं देतीं ,
पूरण करें भक्तों की आस ।।
तन में माॅं बाघंबरी पहने ,
रूप लिए बहुत विकराल ।
दुष्टों की माॅं लहू ही पीती ,
गले पहनतीं माॅं मुंडमाल ।।
जय जय माता कालरात्रि ,
जय जय दुष्टों हेतु काल ।
अहंकार सबसे तू छिनकर ,
भक्तों का माॅं कर प्रतिपाल ।।
तूझे सदा नमन है माता ,
मेरी भक्ति ये करो स्वीकार ।
क्षमा करो बेटे की नादानी ,
हमें भी माॅं करो अंगीकार ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ