Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

न बेटा को बेचे न दूल्हा खरीदे - प्रेम कुमार

न बेटा को बेचे न दूल्हा खरीदे - प्रेम कुमार

पटना- विश्व युवक केंद्र दिल्ली एवं प्रेम यूथ फाउंडेशन पटना के तत्वावधान में महिला सुरक्षा और संरक्षा के विषय पर सेमिनार का आयोजन श्री अरविंद महिला महाविद्यालय पटना में किया गया । सेमिनार का उद्घाटन विश्व युवक केंद्र दिल्ली के वरीय कार्यक्रम अधिकारी अजित कुमार राय ने दीप प्रज्वलित कर किया । अपने समबोधन में उन्होंने बताया कि बेटियां आज सीमा से लेकर चाँद तक झंडा बुलंद कर रही है । बेटियां पर देश को नाज है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोक सभा में महिलाओं के आरक्षण की व्यबस्था कर महिलाओं को सशक्त बनाने का जो पहल किया है वो मिल की पत्थर सावित होगी । महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है । वहीं महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ प्रो ललन कुमार ने कहा कि पढ़ेगी बेटियां तब बढ़ेगी बेटियां पिछले एक दशक में महिलाएं उच्च शिक्षा के लिए आगे आ रही है । हमे बेटा बेटी में कभी भी भेद भाव नही करना चाहिए । वहीं कदम कुआँ थाना के सब इंस्पेक्टर अंकिता कुमारी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस सदैव तत्पर है आप किसी भी समय 112 पर कॉल कर मदद ले सकते है । पुलिस में बड़े पैमाने पर महिला आ रही है यह शुभ संकेत है । प्रो साधना ठाकुर ने कहा कि आज भी महिलाओं के प्रति भेदभाव हो रहा है यह दुर्भाग्यपूर्ण है । उन्होंने महिलाओं को सम्पत्ति में बराबर का हक की माँग किया है । प्रो रीता सिंह ने महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ने की ज़रूरत है । वहीं एन एस एस कौडिनेटर प्रो गीता कुमारी ने आप बीती सुनाई की शादी के बाद पढ़ाई किया और आज नौकरी के साथ परिवार को चला रही हु । माता पिता और गुरु ही हमारे शुभ चिंतक है । उनके डाट फटकार में भी प्यार छुपा रहता है । वहीं फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती न बढ़ाए नही निजी सूचना या फोटो साझा करें । बिहार एटीएस के सदस्य राखी कुमारी ने बताया कि महिलाओं के साथ हिंसा को लेकर सरकार गम्भीर है । आप के साथ कोई भी दुर्व्यवहार होता हो तो पुलिस को तुरंत सूचित करें । कार्यक्रम का संचालन प्रेरणा विजय ने किया । मौके पर प्रो रामचन्द्र प्रसाद, प्रो शिवनारायण सिंह, गोपी कुमार, सुरजीत कुमार, हिरालाल, नीलम वर्मा, वैष्णवी,सोनी समेत सैंकड़ो छात्राओं ने भाग लिया ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ