एमएसएमई द्वारा टी.पी.एस. कॉलेज, पटना में कराधान पर पांच दिवसीय प्रबंधन विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन
सूक्ष्म, लघु एवं मद्यम (एमएसएमई) उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा टी.पी.एस. कॉलेज, पटना में गुरुवार से 11 अक्तूबर तक चलने वाले कराधान पर प्रबंधन विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन गुरुवार को डॉ उपेंद्र प्रसाद सिंह, प्राचार्य टी.पी.एस. महाविद्यालय पटना द्वारा किया गया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त एसजीएसटी अभिनव कुमार झा, सहायक प्रोफेसर डॉ ज्योत्सना कुमारी, डॉ. सानंदा सिन्हाउपस्थित थे।
मौके पर अभिनव झा द्वारा तकनीकी सत्र में प्रतिभागियों को जीएसटी विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। वहीँ रविकांत, सहायक निदेशक द्वारा तकनीकी सत्र में एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रतिभागियों को दी और आवाहन किया कि इस योजना के संभावित लाभुकों तक यह जानकारी पहुंचायें ताकि वे भी इस योजना का लाभ ले सकें।
पांच दिवसीय (शनिवारएवं रविवार छोड़ कर) कार्यक्रम के दौरान, प्रख्यात संकाय द्वारा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर, जीएसटी पर सिंहावलोकन, जीएसटी के तहत प्रक्रिया पंजीकरण, इनपुट टैक्स क्रेडिट, जीएसटी के लिए कंपोजिशन स्कीम, रिकॉर्ड रखरखाव, आपूर्ति का समय, जीएसटी के तहत मूल्यांकन, रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म, रिटर्न फाइलिंग जैसे विषयों पर प्रस्तुति देंगे। आपूर्ति का स्थान, जीएसटी के तहत ऑडिट, जीएसटी में नवीनतम विकास और संशोधन, जीएसटी के तहत रिफंड, ई-वे बिल आदि की भी जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम का समन्वयन रविकांत, सहायक निदेशक, एमएसएमई विकास एवं सुविधा कार्यालय, पटना द्वारा किया जा रहा है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com