Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

भ्रष्टाचार की कोख से निकला भ्रष्टाचार

भ्रष्टाचार की कोख से निकला भ्रष्टाचार

आम आदमी के बिच से निकला आम आदमी पार्टी का संस्थापक सदस्यों में प्रमुख अऔर दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने सत्ता सम्हालते समय यह घोषणा किया था कि भारतीय राजनीति की दिशा और दशा बदल देंगे।
मुख्यमंत्री बनते समय यह भी घोषणा किया था कि वो बि०आई०कल्चर का अनुसरण नहीं करते हुए वे सरकारी आवास, सरकारी कार और पुलिस सिक्युरिटी का उपयोग नहीं करेंगे।
लेकिन यह क्या ? ठीक इसके उलट वो सरकारी बंगले को शिष महल बनाकर रहने लगे। अब वो आम आदमी नहीं खास आदमी की जीवन शैली को अपना लिया।
उनपर और उनके मित्र और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री शराब घोटाले में महीनों से जेल में बंद हैं। एक और मंत्री पत्नी की चिकित्सा को आधार बनाकर महीनों बाद बेल पर जेल से बाहर आए हैं। ये अपने आपको और भ्रष्टाचार के आरोपी मंत्री को सुबह से शाम तक कट्टर ईमानदार कहते हैं।
माना ये और अन्य आरोपी कट्टर ईमानदार है तो आम आदमी यह जानना चाहती है कि उनके मंत्री के घर में सी बी
आई के कार्यालय का गोपनीय दस्तावेज की छाया प्रति कैसे पहूंचा? बार बार वो कहते हैं कि केंद्र सरकार उन्हें काम करने नहीं देती और केवल उन्हें तंग करती है?तो क्या बता सकते हैं कि केंद्र सरकार का कौन आदमी उनके मंत्री के घर में घुसकर उनकी आलमारी में गोपनीय दस्तावेज की छाया प्रति रख दिया?
उप राज्यपाल का पद संवैधानिक पद होता है जो राष्ट्रपति का प्रतिनिधित्व करता है क्या इस पद पर इनके शासनकाल में आसीन व्यक्ति को किसी खास पार्टी का एजेंट कहकर संवैधानिक पद की महिमा और राष्ट्रपति की मर्यादा को आपने तार तार नहीं किया।
आप सरकारी आवास को नया रूप देने में करोड़ों रुपए खर्च किए। क्या सरकारी धन का यह दुरुपयोग नहीं है?वह राशि जिसे केंद्र सरकार देती है और कर के रूप में आप आम आदमी से वसूल करते हैं,जिसे दिल्ली के विकास और दिल्ली वासियों की सेवा पर व्यय होना चाहिए था,वो राशि आप अपने बंगले को रंग महल बनाने में व्यय किया।
यदि आप यह कहते हैं कि आपने सरकारी धन का उपयोग न कर अपनी गाढ़ी कमाई को व्यय किया है तो क्या सरकारी आवास में कोई व्यक्ति को अपनी धनराशि से आमूल परिवर्तन कर सकता है?छः
चलिए माना आपको यह अधिकार प्राप्त है तो आप यह तो बताएं कि आपने सरकारी सेवा काल में मुख्यमंत्री पद पर आसीन होने के बाद कितना धन अर्जित किया
सरकारी तंत्र तो आपसे जवाब तो मांगेगी बाद में। आम आदमी और दिल्ली की जनता आपसे सभी विंदुओं पर जवाब मांग रही है
जितेन्द्र नाथ मिश्र
कदम कुआं पटना


हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ