माता की बिदाई
आज हुई माता की बिदाई ,करके पूजा आरती हवन ।
कल रामलीला रावण वध ,
फिर जोर बहेंगे ये पवन ।।
नवरात्र बाद दशहरा होता ,
फिर होता दुर्गापूजा अंत ।
पाॅंच दिन बीतते जैसे तैसे ,
फिर प्रारंभ ये ऋतु हेमंत ।।
नवरात्रि के इन नौ रात में ,
माॅं आदिशक्ति के नौ रूप ।
नित्य नौ देवी की उत्पत्ति ,
अलग जिनके हैं स्वरूप ।।
शैलपुत्री और ब्रह्मचारिणी ,
चंद्रघंटा कूष्मांडा स्कंदमाता ।
ये देवियाॅं नित्य क्रम आतीं
तिथि जिस क्रम में आता ।।
कात्यायनी और कालरात्रि ,
महागौरी और सिद्धिदात्री ।
हर नाम स्वरूप होते अलग ,
किंतु सब हैं एक ही मातृ ।।
बीतते दशहरा हेमंत आता ,
वह भी लाता है पर्व त्यौहार ।
त्यौहार खिलाता पिलाता ,
पर्व बंद कर देता है आहार ।।
धनतेरस और ये दीपावली ,
भैया द्विज पावन हैं त्यौहार ।
पर्वों में छठपूजा है महापर्व ,
बंद होता जिसमें है आहार ।।
अनेक हमारे होते पर्वोत्सव ,
जिनमें होते सबके ही बहार ।
सृष्टि में तूने जन्म हमें दिया ,
जीवन संतुलन हेतु आभार ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com