मुख्यमंत्री भिक्षावृति निवारण योजना की हवा निकलीः संजीव मिश्र
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता तथा पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री भिक्षावृति निवारण योजना का बिहार में पूर्णतः हवा निकल चुका है और यह योजना बिहार सरकार के विज्ञापन तक ही सिमट कर रह गया है। पूरे बिहार के मंदिरों से लेकर मस्जिदों तक भिक्षु ही भिक्षु नजर आते है और खुलेआम भिक्षाटन करते देखे जाते है। वहीं सरकार भिक्षावृति निवारण योजना का ढोंग रच रही है। बिहार सरकार द्वारा भिक्षुओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने का विज्ञापन केवल दिखावा मात्र है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री मिश्र ने कहा है कि बिहार में भिक्षावृति बड़े पैमाने पर बढ़ी है और बिहार सरकार इसका निवारण करने की बात कह कर लोगों को लगातार गुमराह कर रहीं है। भिक्षुक पुनर्वास गृह का निर्माण पूरी तरह से अधर में परा है। फुटपाथ पर भिक्षुक सरेआम भिक्षाटन करते देखे जाते है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार सरकार द्वारा जब राजधानी पटना से भिक्षावृति समाप्त नहीं की जा सकी तो बिहार से भिक्षावृति समाप्त करने की बात करना बेईमानी होगी। श्री मिश्र ने बिहार सरकार से भिक्षावृति निवारण से समन्धित श्वेत पत्र जारी करने की बात कही है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com