Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

राष्ट्रीय कवि संगम, बिहार का पंचम प्रांतीय अधिवेशन नवादा में संपन्न

राष्ट्रीय कवि संगम, बिहार का पंचम प्रांतीय अधिवेशन नवादा में संपन्न

राष्ट्रीय कवि संगम, बिहार का पंचम प्रांतीय अधिवेशन 1-2अक्टूबर को नवादा के नगर सभागार में IPS श्री विकास वैभव IG के मुख्य आतिथ्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल की अध्यक्षता,SBI नवादा के मैनेजर श्री अनूप वर्मा के सहयोग में संपन्न हुआ। उद्घाटन सत्र में बिहार के पटना, बक्सर, वैशाली, जहानाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, सहरसा, सुपौल, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय आदि जिलों के पदाधिकारी, कवि-कवयित्रियां लगभग 200 की संख्या में उपस्थित रहे।

प्रांतीय अध्यक्ष प्रभाकर राय के नेतृत्व में प्रांतीय पदाधिकारियों प्रांतीय सलाहकार पूर्व अध्यक्ष श्री अविनाश पांडे, सह महामंत्री अंकेश कुमार, संगठन मंत्री रवि भूषण, मंत्री सुधीर सिंह, मगध प्रमंडल प्रभारी कुमार आर्यन, नवादा जिला अध्यक्ष बिजय कुमार, महामंत्री नितेश कपूर और इनके सहयोगियों की मेहनत से अधिवेशन सफल रहा।

संध्या सत्र में बिहार के विभिन्न विद्यालयों से चयनित बच्चों का काव्यपाठ तथा सम्मान हुआ। रात्रि के सत्र में राष्ट्रीय कवि संगम परिवार के ओज कवि अर्जुन सिसोदिया, हास्य कवि शंभू शिखर, प्रसिद्ध कवयित्री प्रियंका राय, जानी बैरागी, मनिका दुबे की कविताओं को सभी श्रोताओं ने खूब सराहा।अधिवेशन के द्वितीय दिवस में बिहार के सभी जिलों के कवियों का काव्यपाठ स्मृति चिन्ह और भेंट स्वरूप बैग के साथ सम्मान हुआ।

भोजन के पश्चात् भगवान महावीर के निर्वाण स्थान पावापुरी में जल मंदिर का दर्शन किए।इसके पश्चात् विश्व के प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष देखकर लगा... खंडहर बता रहे हैं इमारत कितनी विशाल थी। अर्जुन सिसोदिया के काव्यपाठ ने नालंदा परिभ्रमण को अविस्मरणीय स्मरणीय बना दिया।दो दिवसीय बिहार यात्रा में राष्ट्रीय कवि संगम परिवार से मिले प्यार और आतिथ्य ने भाव-विभोर कर दिया। इस अवसर पर पटना से डॉ.अंकेश कुमार, हरि शंकर कुमार,अरविंद कुमार, धर्मेंद्र बिहारी लाल,आयुष कुमार,कृष्णानंद कनक, धनंजय कुमार बबलू, शंकर भगवान सिंह ने काव्य पाठ किया और राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सम्मानित भी किए गए।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ