शारदीय नवरात्र
मां दुर्गा आज धरती पर विराजमान हो गई हैं ।शैलपुत्री से सिद्धिदात्री तक नवरात्र में पूज्यमान हो गई हैं ।।
जगह-जगह माता के भव्य पंडाल खड़े हैं ,
और मां दुर्गा की अद्भुत मूर्तियां सज रही हैं।
हर कोई मगन है दिव्य दर्शन में मां के ,
ढाक ढोल शंख और घंटियां बज रही हैं ।।
मां, महिषासुरमर्दिनी भी एक नाम है तुम्हारा ,
क्योंकि तुम ने राक्षस महिषासुर का मर्दन किया था ।
उस दुष्ट राक्षस का वध कर तुमने ,
देवताओं और मानवों को अभयदान दिया था ।।
मां , आज फिर यह धरती दुष्टों ,दानवों और ,
अनेकों महिषासुरों से भर गई है ।
मानवता वेवश हो छटपटा रही है ,
और सारी दुनिया एक बार फिर से त्रस्त हो गई है ।।
शक्तिरूपिणी मां , अपनी अद्भुत शक्ति दिखाओ ।
इन दुष्टों , अधर्मियों और आततायियों को ,
अपने पराक्रम से धरती से समूल मिटाओ ।।
आज कातर निगाहें मां तुम्हें देखती हैं ,
तुम्हारे बच्चे हम , तुमसे सबका कल्याण चाहते हैं ।
एक बार फिर इस धरती पर अपनी महिमा दिखाओ ,
सुख और शांति का वरदान दे हमें सन्मार्ग दिखाओ ।। जय प्रकाश कुंअर
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com