पटना में हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा जिलाधिकारी को निवेदन !
- सनातन धर्म पर अत्यंत आक्षेपजनक वक्तव्य करनेवाले
मंत्री उदयनिधि स्टालिन, मंत्री प्रियांक खडगे तथा सांसद ए. राजा इन्हें तत्काल गिरफ्तार करके उनका मंत्रीपद छीन लिया जाए ! - हिन्दू जनजागृति समिति
पटना - तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन, कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खडगे और सांसद ए. राजा इन्होेंने सनातन धर्म पर आक्षेपजनक वक्तव्य कर समाज में धार्मिक तनाव एवं संघर्ष की स्थिति निर्माण की है । उन्होंने अपने आक्षेपजनक वक्तव्य के लिए क्षमा भी नहीं मांगी । वे अपनी बात पर दृढ हैं । इससे हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं हैं तथा पूरे देश में रोष का वातावरण है । इसलिए इन तीनों पर ‘हेटस्पीच’ के प्रकरण में अपराध प्रविष्ट कर उन्हे तत्काल गिरफ्तार किया जाए ऐसी मांग लेकर आज हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया ।
हमारा देश ‘धर्मनिरपेक्ष’ है लेकिन यहां बहुसंख्यक समाज के धर्म पर अत्यंत निचले स्तर की निंदा की जा रही है और इसे ‘अभिव्यक्ति स्वतंत्रता’ के रूप में देखा जा रहा है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है । यदि उपरोक्त तीन आरोपियों पर अपराध प्रविष्ट कर उन्हें दंड नहीं दिया गया, तो देश की शांति, एकता और अखंडता संकट में पड जाएगी । देश में दंगे कराने का इन आरोपियों का उद्देश्य सफल होगा । इनके कारण स्थितियां नियंत्रण के बाहर चली गईं, तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी । इसलिए इनपर कठोरतम कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग इस समय निवेदन द्वारा की गयी ।
इस समय की गयी अन्य मांगें :
1. तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन, कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खडगे, और सांसद ए. राजा इन सभी पर आपराधिक दंड संहिता 1973 की धारा 196 के अंतर्गत मुकदमा चलाया जाए । साथ ही उनपर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 153(A), 153(B), 295(A), 298, 505 तथा ‘आय.टी. एक्ट’ के अंतर्गत अपराध तत्काल प्रविष्ट किए जाएं ।
2. ऐसे द्वेषमूलक वक्तव्य (हेट स्पीच) करनेवालों को किसी भी संवैधानिक पद पर रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है । उनका मंत्रीपद छीन लिया जाए तथा उन्हें विधानसभा और संसद से हटा दिया जाए ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com