आज मानव कितना हृदयहीन हैवान हो गया है ।
आज पैसा के लिए वह ,जघन्य से जघन्य कृत्य करने को तैयार है ।
किसी का अबोध बच्चा ,
अपहृत कर लिया जाता है ।
फिर उसके माता-पिता से ,
लाखों की रकम फिरौती मांगा जाता है ।
पैसा न मिलने की सूरत में ,
उस मासूम बच्चे को ,
टुकड़े टुकड़े कर मार दिया जाता है ।
किसी के कुंवारी लड़की को ,
अपहृत कर लिया जाता है ।
फिर उसके साथ ,
सामुहिक बलात्कार किया जाता है ।
उसे बन्धक बना कर ,
उसके साथ रोज रोज तब तक ,
बलात्कार किया जाता है ,
जब तक अपहरणकर्ताओं का मन न भर जाता ।
फिर एक दिन उसे ,
विराने में ले जाकर ,
जघन्य तरीके से मार डाला जाता है ।
आज बच्चियों का स्कूल कालेज जाना ,
या फिर औरतों का आफिस बाजार जाना ,
इन हृदयहीन अपराधियों के ,
चलते मुश्किल हो गया है ।
आज मानवता के सारे,
तकाजों को तखे पर रख ,
इन हैवानों का एक मात्र मकसद ,
इनके पास से पैसा और ,
सोना गहना छीन लेना है , और
इनके इज्जत से खिलवाड़ करना है ।
तथा इनके द्वारा प्रतिरोध करने पर ,
उन्हें मृत्यु के घाट उतार देना है ।
आज कोई भी सरकार अथवा प्रशासन ,
इन अपराधियों पर पूर्ण अंकुश ,
नहीं लगाने पा रही है ।
यही कारण है कि इनका मनोबल ,
और आगे जा रहा है ,
तथा इन जघन्य अपराधों की ,
घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं । जय प्रकाश कुंअर
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com