Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

जब दिल को दर्द सताती है ,

जब दिल को दर्द सताती है ,

खुब याद तुम्हारी आती है ।
मैं जाम नहीं छलकाता हूं ,
आंसू पीकर रह जाता हूं ।
आंखों से आंसू बहते हैं ,
दुख दर्द वो दिल के कहते हैं ।
तन भी सुन्दर, मन भी सुन्दर ,
तुम दायित्वों की जीवंत मूरत हो।
अपने चाहे जो कुछ समझें ,
तुम मेरी बहुत जरूरत हो ।
वो मीठी-मीठी बातें करना ,
मेरे माथे को सहलाना ।
लाखों कष्टों का मरहम है ,
सिरहाने मेरे तेरा बैठ जाना ।
मेरे कष्टों का ख्याल न कर ,
सब अब भी आश लगाते हैं ।
दिल की पीड़ा को समझे कौन ,
सब केवल अपना कहलाते हैं ।
जो दिल की बातों को समझे ,
वहीं जीवनसाथी कहलाता है ।
स्वार्थ भरी इस दुनिया में ,
बेकार और सभी नाता है ।
जय प्रकाश कुंअर

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ