Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

कभी काली घटाओं में, बिजली सी चमकती है

कभी काली घटाओं में, बिजली सी चमकती है

कभी बादल के पीछे से, सूरज सी दमकती है।
कभी गरजती नभ में वह, चपला दामिनी जैसी,
कभी चन्दा सी दिखती है, शीतलता बरसती है।


वह कितने रूप रखती है, कभी यह जान न पाया,
कभी दरिया मोहब्बत का, नफरत बन उमड़ती है।
कभी हिरणी सी चंचलता, तितली सी वो सतरंगी,
कभी सादगी की मूरत बन, नित रंग बदलती है।


कभी ख़्वाबों में आती है, मुझे नींदों से जगाती हैं,
कभी जब सामने होती, अनदेखा कर गुजरती है।
एक हवा का झौंका सी, अहसास होने का दिलाती,
जब भी चाहा उसको पाना, खुश्बू बन बिखरती है।

अ कीर्ति वर्द्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ