Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

खड़ी है आज चुनौतियां

खड़ी है आज चुनौतियां

--: भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र 'अणु'
----------------------------------------
ये जो समाज में
फैल रही है कुरीतियां
इसका एकमात्र उत्तरदाई है
ये तथाकथित राजनितिक पार्टियां
कहीं क्षेत्र वाद कहीं भाषा वाद
कहीं जाति वाद कहीं सीमा वाद
उपर से नीचे तक विवाद
और नाम रख दिया वाद
करने को सब छिन्न-भिन्न बर्बाद
कस कर एक दूसरे पर फब्तियां
दुहराकर उल्टी सीधी पंक्तियां
रोज हो रही है सभा और सम्मेलन
उसमें जुट रहे हैं चिन्हित जन
दिया जा रहा भाषण आश्वासन
दुसरे के प्रति नफ़रत विषवमन
सबको लड़वाया जा रहा है
गठित कर रोज नई नई समितियां
ये नेता नहीं रहे अब
पहले जैसे कर्मठ समाजसेवक
सब बंट चुके हैं
जातियों में,घर में,समाज में
पहले परिभाषा थी
समाज मतलब मानव समूह
और आज हो गई वो जाति विशेष
फिर भी समता की दुहाई
और भ्रातृत्व का उपदेश
फैलाकर द्वेष विद्वेष की खाईयां
और उसका आरोप हम पर
कि हमनें बांटी हैं जातियां
एक पूजा पाता रहा
बाकी सब रगड़ते रहें एड़ियां
खाते रहे जूतियां
ये अवसरवादी नेता
घूम रहा है जातिवादी बनकर
और लडवा रहा है परस्पर
सिर्फ आदर्शवादी बनकर
आओ अब उठ खड़े हो यार
सामने खड़ी है आज चुनौतियां
हम कहें तो जातिय अपमान
और वो कह दे तो मत दो ध्यान
एक हीं देश में भिन्न-भिन्न कानून
देख,पढ़कर खौल जाता है खून
नेता कह दे तो सत्य प्रमाण
और हम कह दे तो जातिय अपमान
क्या यही कहती हैं संवैधानिक समितियां
----------------------------------------वलिदाद,अरवल(बिहार)८०४४०२.
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ