काश , वो बरसात एक बार फिर से होती ।
जय प्रकाश कुंअरकाश , वो बरसात एक बार फिर से होती ।
मन में आनंद भरती , वो तन को फिर भिंगोती ।।
भाग कर छुपते थे पेड़ के नीचे , पर बच तो थे न पाते ।
झमाझम बारिश में हम दोनों , खुब भींग जाते ।।
इतने करीब से उस भींगे बदन को निहारती थी आंखें ।
अरमान मचलते थे और फुलती थी सांसें ।।
मन कहता था कि ये बरसात यों ही पड़ता जाये ।
थम कर के एक बार फिर हमारी दूरी न बढ़ाये ।।
दिन कितने पीछे छूट गए पर एहसास नहीं मरता है ।
अपने पुराने दिनों को यह याद हर पल करता है ।।
खट्टी मीठी यादें ही हर जीवन की कहानी है।
उन एहसासों को जीवंत कर ही , जीवन आगे बढ़ती जानी है ।।
मन में आनंद भरती , वो तन को फिर भिंगोती ।।
भाग कर छुपते थे पेड़ के नीचे , पर बच तो थे न पाते ।
झमाझम बारिश में हम दोनों , खुब भींग जाते ।।
इतने करीब से उस भींगे बदन को निहारती थी आंखें ।
अरमान मचलते थे और फुलती थी सांसें ।।
मन कहता था कि ये बरसात यों ही पड़ता जाये ।
थम कर के एक बार फिर हमारी दूरी न बढ़ाये ।।
दिन कितने पीछे छूट गए पर एहसास नहीं मरता है ।
अपने पुराने दिनों को यह याद हर पल करता है ।।
खट्टी मीठी यादें ही हर जीवन की कहानी है।
उन एहसासों को जीवंत कर ही , जीवन आगे बढ़ती जानी है ।।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com