Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

गाना-वाना छोड़ दिया है।

गाना-वाना छोड़ दिया है।

-- डॉ. मेधाव्रत शर्मा, डी•लिट•
(पूर्व यू.प्रोफेसर)
गाना-वाना छोड़ दिया है।
साथी, जब से कगरी टूटी, दरिया जाना छोड़ दिया है।
यह मत समझो,अपना दुखड़ा
तुम्हें सुनाने मैं बैठा हूँ ।
यह मत सोचो, अपना सिक्का
तुमसे भुनाने मैं बैठा हूँ ।
बेमतलब की बातचीत से मन बहलाना छोड़ दिया है।
अहम्मन्य तत्त्वों के मुख पर
द्वार मुकफ्फल कर बैठा हूँ।
तत्त्व- साधकों की सरणी में
मुक्तहृदय तत्पर बैठा हूँ।
मत-वाले मतवालों से संपर्क बढ़ाना छोड़ दिया है।
कुटिल काक के काँव-काँव से
दूरी रखना प्रेयस्कर है ।
हंस मिलें दो-चार अगर तो,
सन्निधि करना श्रेयस्कर है। लफ्फाजों की फुसूँगरी में मन भटकाना छोड़ दिया है ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ