प्रिये! तुम झूठ बोलती हो
डॉ अवधेश कुमार अवधउपभोक्तावादी समाज में,
सब व्यापारी बने हुए हैं।
हाथ तराजू कसकर जकड़े,
डंडी जैसे तने हुए हैं।।
क्या खोया,क्या पाया तुमने,
कह दो कहाँ तोलती हो!
प्रिये! तुम झूठ बोलती हो।।
बापू - अम्मा की सेवा में,
खड़ा हमेशा ही रहती हो।
अपने सारे दर्द भुलाकर,
बिन बोले सबकुछ सहती हो।।
चर-चर चरखा जैसे घर में,
तकली - सरिस डोलती हो।
प्रिये! तुम झूठ बोलती हो।।
दो कुल की मर्यादा के हित,
दोगुण राज दबा लेती हो।
पिता,पुत्र,पति,प्रेमी घर,तुम
बेघर, स्वर्ग बना देती हो।।
पीकर घूँट-घूँट दुख-सागर,
मुँह कब कहो खोलती हो!
प्रिये! तुम झूठ बोलती हो।।
कर्कश वाणी की चक्की में,
घुन जैसी नित पिस जाती हो।
बाल, वृद्ध, मेहमान, बाद में,
बचा खुचा ही तुम खाती हो।।
मुस्काकर सबके कानों में,
मधुमय सुधा घोलती हो।
प्रिये! तुम झूठ बोलती हो।।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com