Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

छठी म‌इया

छठी म‌इया

छठी म‌इया का पूजन कर लो ।
ब्रती स्वच्छ मन अपना कर लो ।
फल नारियल से सूप सजाओ ।
पान कसैली फूल मंगाओ ।
ठेकुआ अंकुरी अच्छत लेकर ।
द‌उरा में सब सूप में रखकर ।
सुथनी, आदी , मूली गागल ।
केला घौद कांधे पर रख कर ।
एक कंधे पर ईंख सजाकर ।
माथे पर दौरा को उठाकर ।
छठ घाट पर जल्दी आओ ।
सूर्य देव को अर्घ्य चढ़ाओ ।
गंगा माटी घाट ले लेकर ।
छठी म‌इया का प्रतीक बनाकर ।
धूप दीप फल फूल चढ़ाओ।
मां चरणों में शीश नवाओ ।
सूर्य देव अब अस्त हो चले ।
लालिमां तो बस दिखती है भले ।
जो है तुम को कोसी भरना ।
छठी म‌इया से मिन्नतें करना ।
कोसी आंगन में सजाओ ।
पूजा अर्चना मां का करके ।
छठी म‌इया का गीत तुम गाओ।
कल सुबह सूरज फिर से आयेंगे ।
अर्घ्य ग्रहण कर प्रसाद खिलायेंगे । जय प्रकाश कुंअर
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ