गंगा महासभा बिहार-झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष धर्म चन्द्र पोद्दार ने वाराणसी से बताया कि संस्कृति संसद - 2023 का प्रथम दिन धर्म विमर्श पर केंद्रित रहा।
निम्नलिखित विषयो पर सत्र आयोजित किए गए।
1) सनातन धर्म के समक्ष उपस्थित सामयिक प्रश्न। 2) हिन्दू होलोकास्ट। 3) सनातन हिंदू संस्कृति के विरुद्ध वाह्य एवं आंतरिक षड्यंत्र। 4) सनातन हिंदू धर्म की मंदिर केंद्रित व्यवस्था। 5) श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण। 6) हिंदू स्वाभिमान का पुनर्जागरण। 7) युगानुकूल आचार संहिता एवं हिंदुओं के धार्मिक निर्णय। 8) आयुर्वेद, योग, ज्योतिष समेत विश्व समुदाय को भारत की देन। एवं 9) हिंदू विरोधी कानून द्वारा धर्मनिरपेक्षता के नाम पर हिंदुओं का दमन।
इस आयोजन में बिहार-झारखंड से श्री पोद्दार के अलावे गढ़वा से नवीन तिवारी, आशीष दुबे, अनिमेष कुमार, मोतिहारी से रवि शंकर मिश्रा, आशीष कुमार, आशीष कुमार ठाकुर, अंजली चौधरी, रांची से बृख भान अग्रवाल, दीपेश निराला, पटना से राहुल कुमार एवं भागलपुर से योगेंद्र कुमार मंडल, धनबाद से आनंद प्रकाश, रामगढ़ से शशि श्रीवास्तव ने भाग लिया।
इसके साथ ही विभिन्न प्रांतों से सैकडों की संख्या में पधारे महामंडलेश्वर, मण्डलेश्वर, आचार्य एवं अनेक संत महात्माओं ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com