क्या किसी के माफी मांगने से उसके पाप धुल जातें है ?माया श्रीवास्तव
समर्थ नारी समर्थ भारत ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा विधान सभा और विधान परिषद में महिलाओ की इज्जत को सरेआम तार-तार करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान से हम इतने आहत है की उनके माफी माँगने के बाद भी हम देश की महिलाये कभी माफ नहीं करेंगी, क्या कभी ऐसा होता है कोई खून कर दे और माफी माँग ले तो उसकी सजा माफ होती है या उसके पाप धुल जातें है ?
संगठन के राष्ट्रीय सह संयोजिका एवं बिहार झारखंड एवं वेस्ट बंगाल की प्रभारी माया श्रीवास्तव ने जारी बयान में कहा कि उनका संगठन तब तक नीतीश कुमार को माफी नहीं देगी जब तक राजनिति से सन्यास नही लेते हैं। छठ पूजा तक अगर मुख्यमंत्री राजनीति से संन्यास की घोषणा नही करते हैं तो संगठन राष्ट्र व्यापी आंदोलन करने पर विवश होगी।
श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा देश में उच्च पद पर बैठे नेता लोगों की स्थित ये हो गई है कि हमेशा महिलाओं को अपममानित करेंगेऔर माफी मांगना अपना परम अधिकार समझते हैं लेकिन इस बार ऐसा नही होगा ,।इतना ही नहीं सारे देश की यही स्थिति चाहे मणि पुर हो या बिहार,झारखंड राजस्थान,बंगाल या किसी भी प्रदेश हो ।
श्री मती श्रीवास्तव ने मुख्य मंत्री के ब्यान पर आपत्ति जताई और कहा कि महिलाओं के सम्मान मे कोई भी अपशब्द बर्दास्त नही किया जासकता । मुख्य मंत्री नीतीश कुमार का ब्यान निंदनीय है । किसी राज्य के सर्वोच्च संवेयधानिक पद पर आसीन मुख्यमंत्री से ऐसी भाषा की उम्मीद नहीं की जा सकती । ऐ तो अशोभनीय है ।
समर्थ नारी समर्थ भारत की बिहार की प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा पाठक प्रदेश महासचिव सुनैना सिंह पटना महानगर की अध्यक्ष अनिता मिश्रा, पिछड़ा प्रकोष्ठ की अध्यक्ष किरण ठाकुर ,प्रतिमा साहनी ,गुड़िया कुमारी ,नीलू शर्मा ,संगीता दुवे ,रखी सिंह ,संजू देवी ,मीरा रानी नेभी अपनी अपनी बाते रखी और कहा मुख्य मंत्री नीतीश कुमार का ब्यान निंदनीय है ,और एक स्वर में श्री मती श्रीवास्तव की बातों को सही बताया और कहा कि महिलाओं के सम्मान में कोई भी अपशब्द बर्दास्त नही किया जाएगा ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com