Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बिहार एक ऊर्जा और बौद्धिक चेतना से संपन्न राज्य है|

बिहार एक ऊर्जा और बौद्धिक चेतना से संपन्न राज्य है|

- प्रो. रामेश्वर मिश्र पंकज

  • बिहार का महत्व हम सबको समझना चाहिए ।
  • यह अद्भुत ऊर्जा और बौद्धिक चेतना से संपन्न राज्य है ।

झारखंड जो अब अलग राज्य बन गया है वह भी इस बिहार का अंग ही है यानी बिहार और झारखंड दोनों ही जागृत ऊर्जा संपन्न क्षेत्र हैं ।
हिंदी की साहित्यिक पत्रिकाएं सबसे अधिक बिहार में पढ़ी जाती हैं इसलिए बिहार सबसे चेतन युवकों और युवतियों का राज्य है।
उनसे हमारा यही अनुरोध है कि समकालीन विश्व के यथार्थ को जाने।
कम्युनिजम की जो जूठन फैला दी गई थी ,
बौद्धिकता के आवरण में उसे फैलाए जाने के कारण और उसके पीछे झूठ और प्रोपेगेंडा से भरे साहित्य की भरमार के कारण तथा सरकारी संरक्षण के कारण कम्युनिज्म के विविध उपांतों का आश्चर्यजनक प्रभाव भी बिहार के पढ़े-लिखे युवकों युवतियों में छाया रहा।
परंतु बिहार के युवक युवति मेधावी हैं और उन्हें अब भी1917 से 1960 तक के विश्व में नहीं जकड़ जाना चाहिए ।
उसके बाद भी संपूर्ण विश्व में घटनाएं घट रही हैं।
तथ्य सामने आ रहे हैं। विज्ञान की खोजें हो रही हैं ।
सभी कुछ हो रहा है। सबको जानना चाहिए और इस कम्युनिज्म के विविध रूपों की जो सड़ांधफैली है बिहार में ,
उससे मुक्त होकर चेतन होकर तथ्य को जानना चाहिए ।
बौद्धिकता की दृष्टि से भारतीयता या हिंदुत्व का ऐसा कोई उन्मेष अभी तक देश में नहीं हुआ है इसलिए बिहार में भी नहीं हुआ है।
वस्तुत उसे बंगाल में होना चाहिए था परंतु बंगाल तो अभी रसातल में जा चुका है ।
अतः बिहार से बड़ी संभावना है ।
परंतु हड़बड़ा कर किसी अपने को हिंदुत्व निष्ठ कहने वाले संगठन के प्रति मोहासक्त ना हो जाए।
उनकी बातें भी विवेक से और ध्यान से सुने और बिहार के जागृत विवेक को धैर्य पूर्वक अगले 10 वर्षों में आगे बढ़ने का संकल्प लें।
तो बिहार कम से कम संपूर्ण उत्तर भारत का और महाराष्ट्र गुजरात विंध्याचल सतपुरा तक के प्रभाव क्षेत्र का (अरावली सहयाद्री आदि के साथ) नेतृत्व कर सकता है ।
यह भूलना नहीं चाहिए कि हमारे जैसे लोगों को भी सबसे अधिक पढ़ने और जानने वाले लोग बिहार में ही हैं।
उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश और राजस्थान से भी अधिक हमें लोग बिहार में जानते हैं।।
इससे स्पष्ट है कि बिहार अत्यंत जागृत संवेदनशील समकालीन विश्व को समझने के लिए सजग राज्य है और उससे बड़ी अपेक्षाएं हैं ।
इन अपेक्षाओं को युवा ही पूरा कर सकते हैं।रामेश्वर मिश्र पंकज
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ