Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

हमेशा प्यार में

हमेशा प्यार में

क्या हमेशा प्यार में ऐसा ही होता है ,
उसे देख के दिल कुछ तो कहता है ,
उसकी याद में तो तन्हाई भी गाती है ,
उसके बिना हर लम्हा अकेला लगता है ,
उसके साथ बिताया हर पल याद आता है ,
उसका साथ जिने की चाह सिखाता है ,
क्या हमेशा प्यार में ऐसा ही होता है ,
उस से मिलना बातें करना अच्छा लगता है ,
उसके साथ जियु मै दिल यही कहता है ,
मेरी हर धड़कन में वही तो बसता है ,
उस के स्पर्श से रोम - रोम खिल जाता है ,
क्या हमेशा प्यार में ऐसा ही होता है ,
उसकी बातें सुनते रहना अच्छा लगता है ,
उसकी आँखों मे डूब जाने को दिल करता है ,
उसी की तरह बन जाऊ यूं लगाता है ,
वो कृष्ण मैं राधा बन जाऊं दिल कहता है ,
पर शायद राधा - कृष्ण की तरह हमारा मिलन भी नहीं हो सकता है ।
क्या हमेशा प्यार में जुदा ही होना होता है,
क्या हमेशा प्यार में ऐसा ही होता है ।
( स्वरचित )

नेहा शर्मा 
उदयपुर ( राजस्थान )
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ