Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

उड गया आशियां तो जाने दो !

उड गया आशियां तो जाने दो !

======(अर्चना कृष्ण श्रीवास्तव)
उड गया आशियां तो जाने दो,
फिर नया कोई घर बनायेंगे ।
तुम हमारे साथ हो तो क्या गम है,
कितने तूफान लांघ जायेंगे ।
कुछ नहीं बचा, किसी ने कह दिया,
फिर उन्हें रोशनी दिखायेंगे !
सोचने के लिए जो सोच शेष है, सबकुछ बचा है , हम उन्हे सुनायेंगे । 
सोच सकता नहीं किसी खण्डहर से मिल देखा,
होना , ना होना, उसने कब लिखा आखिर!
टूटे पत्तों सा लडखडा कर जाते हुए,
वक्त की पीठ पर आवाज़ लिखे जायेंगे ।
मेरा टूटा ये सफर फिर नया सबेरा है,
मेरा जलता ये सफर, मिट रहा अंधेरा है ।
हर वर्ष के मधुबन के पतझड़ है हम,
इस बागवाँ में, फिर नया बन आयेंगे !======अर्चना
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ