हमारे दिव्य रश्मि संवाददाता अरविन्द अकेला की खबर
औरंगाबाद (दिव्य रश्मि)सदर प्रखंड स्थित जम्होर थानांतर्गत पावन पुण्यदायिनी एवं मोक्षदायिनी पुनपुन बटाने के संगम तट पर चार दिवसीय छठ पूजा का शुभारंभ आज नहाए खाए के साथ शुरू हो चुकी है संगम घाट का निरीक्षण आज छठ पूजा के चार दिवसीय छठ व्रत के प्रथम दिन जम्होर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह, जम्होर थाना के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, संगम घाट छठ मेला में नियुक्त मैजिस्टेट सुनील कुमार गुप्ता ने किया। निरीक्षण के क्रम में पाया कि सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त हैं। गहरे पानी वाले घाटों को चिन्हित किया गया। घाट पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था रहने की बात थाना प्रभारी ने कही तो वहीं मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि इस घाट पर सभी तरह की सुविधा उपलब्ध रहेंगे साथ ही साथ कुमार प्रिंस क्लब छठ पूजा समिति के सदस्य भी वालंटियर के रूप में वहां अपनी सेवा देंगे। निरीक्षण के मौके पर समाजसेवी राणा सुनील सिंह ,सुजीत कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे। विदित हो कि संगम घाट पर देव दुमुहान के बाद सर्वाधिक भीड़ यहीं लगती है।इस घाट पर छठ करने की विशेषता इस मायने से भी बढ़ जाती है कि यह पुनपुन का प्रथम संगम तट है एवं विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल विष्णु धाम के समीप है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com