Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

समय का पहिया चलता जा रहा है ।

समय का पहिया चलता जा रहा है ।

अवसर हर क्षण हाथ से निकलता जा रहा है ।
अवसर बीत जाने पर तुम्हें क्या मिलेगा ।
सिर्फ और सिर्फ तुम्हें पछतावा मिलेगा ।
दुर्लभ मानव शरीर को यों ही गंवा रहे हो ।
संसारी विषयों में हर क्षण बंधते जा रहे हो ।
आग हमेशा जल से ही बुझती है ।
घी डालने से आग और भी प्रज्वलित होती है ।
सांसारिक विषयें तुम्हारी कामना को बढ़ाऐंगी ।
कामना संतोष रूपी जल से ही बुझ पाऐंगी ।
मैल को मैले जल से नहीं धोया जाता है ।
मैल को धोने के लिए साफ जल ही काम आता है ।
काल बलवान है और एक दिन सबको मरना है ।
इस मनुष्य जीवन को फिर ब्यर्थ क्यों करना है ।
मन वचन और कर्म से तुम ईश्वर को नमन करो ।
परलोक सुधारना है तो हृदय से भगवान का भजन करो । 
 जय प्रकाश कुंअर
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ