एक दीप
हजारों दीप जलाते हो बाहर ,एक दीप अंतर्मन जला लो ।
एक दीप ले आएंगी ये लक्ष्मी ,
अंदर वाह्य का तम भगा लो ।।
एक दीप ले ये आएंगी लक्ष्मी ,
तब घर में तेरे उजाला होगा ।
धन धान्य परिपूर्ण तुम होगे ,
जब ज्ञान गणेश डाला होगा ।।
एक ही दीप यह अंतर्मन का ,
बाहर भी उजाला ये देता है ।
अंदर बाहर यह उजाला देता ,
हर एक तम को विभेता है ।।
एक दीप अंतर्मन जला ले ,
लाखों दीप बाहर जल जाएंगे ।
अंतर्मन का ये दीप जलते ही ,
दीन दुःखी तुमसे पर जाएंगे ।।
घर अंदर बाहर किए सफाई ,
अपने अंतर्मन साफ कर लो ।
जो भी तेरे संग किए हैं बुराई ,
उन्हें एक बार माफ कर लो ।।
दीप लेकर ये आएंगी लक्ष्मी ,
दौड़कर स्वयं तेरे इस घर में ।
सफलता हर कामों में होगी ,
यश मिलेगा तेरे दोनों कर में ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com