Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

अजनबी साथी

अजनबी साथी

जन्म लेकर माॅं के गोद पला ,
बड़े हुए तो बना लिए मित्र ।
मित्रों के संग ही खेला कूदा ,
जीवन गमकता जैसे इत्र ।।
शैशव गया तो बालपन आया ,
बालपन जाते आया किशोर ।
किशोर बीतते आई जवानी ,
गाॅंव मुहल्ले में हो गया शोर ।।
ईश्वर का होता कैसा विधना ,
न कोई परिचय न कोई पाती ।
अजनबी ही आता ले रिश्ता ,
समझ बुझ व देखकर थाती ।।
धीरे धीरे परिचय है बढ़ता ,
धीरे धीरे जले दीए की बाती ।
लेकर जाते बारात इकदिन ,
दो अजनबी बने जीवन साथी ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )
बिहार ।

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ