रिश्ते खास
माता पिता और भाई बहन ,बहुत ही रिश्ते खास होते हैं ।
होते हैं वे तो सौभाग्यशाली ,
जब हर कोई ये पास होते हैं ।।
समझते हैं जो खास रिश्ते ,
उनमें देवी देव वास होते हैं ।
मुकरते हैं जो इन रिश्तों से ,
उनके तो उर्ध्व श्वास होते हैं ।।
माता पिता के बेटे और बेटी ,
सुंदर सपने व आस होते हैं ।
मातपिता के ये स्वप्न सजाते ,
वही राम सम काश होते हैं ।।
मातापिता भाई बहन को जो ,
समझने वाले ये घास होते हैं ।
नहीं समझते परहित कुछ भी ,
स्वार्थपरता के दास होते हैं ।।
मातपिता को नाहक समझते ,
वही तो कुल के नाश होते हैं ।
रहते तो वे हैं जग में जीवित ,
जीवित जिंदा लाश होते हैं ।।
वही तो होते कुल के नाशक ,
अपने कुल के ह्रास होते हैं ।
पहुॅंचते जब वे बुढ़ापे समीप ,
स्व कर्मधर्म एहसास होते हैं ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com