आज के हालात
सच को सच कहने से डरता हूँ, रिश्ता कोई टूट न जाए,सच का किस्सा सच सुनकर, अपना कोई रूठ न जाए।
अक्सर देखा हमने सबको, रिश्ते टिके स्वार्थ की नींव,
भरे हुए हैं झूठ के गागर, सच सुनकर कोई फूट न जाए।
कभी कभी तो सच झूठ में, हम खुद ही फँस जाते हैं,
सम्बन्धों के द्वार ठिठक, झूठ को ही सच कह जाते हैं।
मन को भ्रमित होते देखा, जब लगे दांव पर अपने हों,
अपनो के अपनेपन में तब, सच को हम बिसरा जाते हैं।
रिश्तों का रिश्ता रह जाये, हम ही थोड़ा झुक जाते हैं,
बिना किसी गलती के भी, हम ही थोड़ा नम जाते हैं।
जिनको हमने अपना समझा, गलती को अनदेखा रखा,
वो महत्व रिश्तों का समझें, हम ही अहम् भुला जाते हैं।
सम्बन्धों का महत्व समझकर, कुछ की ग़लती को बिसराया,
हमारी हमदर्दी को कुछ ने, अपनी ताकत अहसास कराया।
गुंडों और मवाली संग मिल, घर के बेटे निज घर को ही लूटें,
विनम्रता को कमजोरी समझा, अराजक हैं आभास कराया।
डॉ अ कीर्ति वर्द्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com