जय जय माता गौरीनंदन ,
समस्त माताओं बहनों एवं बंधुओं को सपरिवार शुभ दीपावली का हार्दिक बधाई एवं बहुत बहुत शुभकामनाएं । भगवान गणपति जी ज्ञान , बुद्धि और विद्या तथा माॅं लक्ष्मी धन आप हम सबको बरसाती रहें , क्योंकि बिना ज्ञान बुद्धि का कोई भी धन सुगम्य नहीं होता ।
जय जय माता गौरीनंदन ,
जय जय जय सुत महेश ।
अंतर्द्वेष प्रभु अब मिटाओ ,
जय जय हे ज्ञानेश गणेश ।।
अंतर्मन में ज्ञान प्रकाश दे ,
बाहर फैला सकूॅं प्रकाश ।
धरा ये कर सकूॅं प्रज्वलित ,
ऐसा दे दो हमें तुम विश्वास ।।
तेरी कृपा से ही प्राप्त लक्ष्मी ,
तेरी कृपा से ज्ञान ये अपार ।
तेरी कृपा से धन लक्ष्मी देतीं ,
तेरे बिन चौपट है व्यापार ।।
तुम विश्व को ज्ञान बरसाओ ,
माॅं लक्ष्मी भी बरसाएं धन ।
अंतर्मन को उज्ज्वल कर दे ,
निर्मल पावन हो सबके मन ।।
अरुण दिव्यांश की सुन लो ,
पूरण करो ये सबकी आस ।
जगत है यह ज्ञान का प्यासा ,
जन जन की बुझाओ प्यास ।।
संग मुझे भी ज्ञान बुद्धि दे दे ,
पूरण कर दे मेरा भी अरमान ।
माॅं लक्ष्मी भी धन दें मुझको ,
करूॅं माॅं लक्ष्मी का सम्मान ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com