सुन्दरता

सुन्दरता

अब सुन्दरता वरदान नहीं ,
अब सुन्दरता अभिशाप है ।
कौवा निडर स्वतंत्र उड़ता है,
तोता पिंजरे में बंदी बना रहता है ।
काले पत्थर अपने जगह स्थिर हैं ,
रंगीन पत्थर गहने में जड़े बंदी बने रहते हैं ।
साधारण मछलियां नदी में तैरती रहती हैं ,
रंगीन मछलियां एक्वेरियम में कैद रहती हैं ।
अप्सराएं सुन्दरता की उपमा हैं ,
पर इन्द्र सभा की बंदी हैं ।
दूनियां में सामान्य स्त्रियां बेखौफ विचरण करती हैं ,
सुन्दर स्त्रियों को सबकी नजर घूरती हैं ।
सुन्दरता सबके आंखों में खटकती है ,
सुन्दरता हवश का शिकार बनती रहती है ।
ईश्वर ने सुन्दरता को वरदान ही बनाया था ,
मानवी लोभी आंखों ने इसे अभिशाप बना दिया है । 
 जय प्रकाश कुंअर
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ