Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

शांति से बड़ा सुख नहीं|

शांति से बड़ा सुख नहीं|

शांति से बड़ा सुख नहीं ,
अशांति से बड़ा न दुःख ।
उपजता जैसा विचार है ,
वैसा ही निकसता मुख ।।
जैसा विचार है उपजता ,
वैसा ही उपजता है भूख ।
जैसा भूख यह उपजता ,
वैसा ही लेता वह रूख ।।
भला बुरा नहीं सोचता ,
कहाॅं हो जाती यह चूक ।
कहाॅं किससे क्या बोलना ,
जिसका होता नहीं तूक ।।
असीमित ही वह बोलता ,
नहीं रह सकता वह मूक ।
धाराप्रवाह ही है बोलता ,
नहीं सकता कभी रूक ।।
अंतर्कलह होता है घर में ,
नाहक विवाद बढ़ाता है ।
स्वयं भी मिलता मिट्टी में ,
औरों को भी मिलाता है ।।
आंखों में नींद आती नहीं ,
मन को मिलता न राहत ।
सज्जन चिंता में व्याकुल ,
दुर्जन को है यही चाहत ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ