Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

आज उम्मीदों का दीप जलाएं

आज उम्मीदों का दीप जलाएं

आज हृदय का कचड़ा हटाकर ,
मन मस्तिष्क ये पावन अपनाएं ।
दीन हीन को हम हृदय लगा लें ,
आज उम्मीदों का दीप जलाएं ।।
गरीबों के घर मन जाए दिवाली ,
आज करतब हम कर दिखाएं ।
घर घर में बस जाएं माॅं लक्ष्मी ,
घर घर में हम खुशहाली लाएं ।।
घर घर में लक्ष्मी पूजन ये होगी ,
घर घर में मनेगी यह दिवाली ।
माॅं लक्ष्मी से हमारी है प्रार्थना ,
उनकी भी दूर कर दें बदहाली ।।
लक्ष्मी गणेश को सादर नमन ,
दोनों से मेरी है एक ही अर्जी ।
जन जन का दुःख क्लेश हरें ,
मस्तिष्क से मिटे ये खुदगर्जी ।।
मन का मैल मिटे यह सबका ,
सबकी सोच ये नेक हो जाएं ।
मिटे सबका ये लाचार गरीबी ,
आज उम्मीदों का दीप जलाएं ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ