न्यू स्टार क्लब द्वारा भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित
हमारे दिव्य रश्मि संवाददाता अरविन्द अकेला की खबर
औरंगाबाद,(दिव्य रश्मि)।सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर के पुनपुन रोड में न्यू स्टार क्लब छठ पूजा समिति द्वारा लगातार 19 वर्षों से छठ पूजा के निमित्त भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित कर भव्य एवं दिव्य रूप से पूजा का आयोजन करते आ रही है।
पूजा समिति के अध्यक्ष सुजीत कुमार, उपाध्यक्ष पंकज कुमार, सचिव कुंदन कुमार, उप सचिव मंटू कुमार, कोषाध्यक्ष अमन कुमार, कार्यकारिणी समिति के सदस्य अमित कुमार,
शुभम कुमार अभिषेक कुमार, चंदन कुमार सहित अन्य सदस्यों ने पूजा की तैयारी पर चर्चा करते हुए बताया कि इस वर्ष भी धूमधाम से भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित की जाएगी एवं चार दिवसीय छठ पूजा के निमित्त तीसरे दिन प्रथम अर्घ्य अस्ताचलगामी सूर्य को समर्पित विधि विधान से षोडशोपचार पूजन किया जाएगा एवं संध्या में भगवान सूर्य का पट खुलेगा। दूसरे दिन उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देते हुए समिति द्वारा खीर का प्रसाद आने-जाने वाले छठ व्रतियों एवं श्रद्धालु भक्तों के बीच वितरित किया जाएगा। तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं चौथे दिन विसर्जन के पश्चात पूजा की समाप्ति होगी। जम्होर विकास मंच के संयोजक सुरेश विद्यार्थी ने बताया कि सनातनी परंपरा के सभी पर्व ग्राम जम्होर में धूमधाम से मनाए जाते रहे हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com