हमारे दिव्य रश्मि संवाददाता अरविन्द अकेला की खबर
औरंगाबाद, (दिव्य रश्मि) आस्था, प्रेम,भक्ति एवं स्वच्छता का महापर्व छठ कल डूबते एवं आज उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद संपन्न हो गया।
छठ व्रतियों ने आज उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ पूजा के व्रत का पारण कर अपने उपवास तोड़े ।देवार्क नगरी देव में चार दिवसीय छठ महापर्व में जिले के सभी पदाधिकारीगण में से डीएम श्रीकांत शास्त्री,पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम,सदर एसडीएम एवं सूर्य महायज्ञ के अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने भगवान सूर्य देवता क़ो दूध, जल अर्पित कर अस्तगामी और उगते सूर्य क़ो अर्ध्य दिये l
जिलापदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने छठव्रतियों क़ो छठ महापर्व की महत्ता के विषय में बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार अर्घ्य देने से कुंडली में सूर्य की कमजोर स्थिति मजबूत होती है, सौभाग्य बना रहता है, मान-सम्मान में भी वृद्धि होती है,यश और कीर्ति में इजाफा होता है।घर-परिवार में सुख-शांति का वातावरण रहता है। सूर्य देवता की कृपा बनी रहती है। छठी मैया नि:संतान को संतान सुख का आशीर्वाद देती हैं।देव सूर्य महायज्ञ के अध्यक्ष सह औरंगाबाद लोकसभा के भावी उम्मीदवार प्रवीण सिंह ने " स्मरामि खलु तत्सवितुर्वरेण्यम् रूपं हि मण्डलमृचोथ तनुर्यजूंषि।सामानि यस्य किरणा: प्रभवादिहेतुं ब्रह्माहरात्मकमलक्ष्यमचिन्त्यरूपम्।" मंत्र का जाप कियें और ॐ सूर्याय नम: का उच्चारण कर भगवान सूर्यनारायण को अर्ध्य दिये।उन्होंने श्रद्धांलुओं क़ो इस मन्त्र की महत्ता के बारे में बताया कि यदि छठव्रती सही तरीके और पूरे विधि-विधान से पूजा करें तो सुख-समृद्धि आती है एवं पुरे समाज का कल्याण होता है l
देव के अलावे औरंगाबाद जिला मुख्यालय में अदरी नदी के तट पर उगते एवं डूबते और सूर्य को अर्घ्य देकर सूर्य मंदिर के दर्शन किये । श्रद्धालुओं ने नदी एवं तालाबों के अलावे अपने अपने घरो के छत पर बने धाट पर भी अस्ताचलगामी सूर्य एवं उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिये एवं उनसे अपने परिवार एवं बच्चों के सलामती के लिए दुवा मांगी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com