"शब्दों के घाव"
हथियारों के घाव समय के साथ भर जाते,शब्दों के घाव का भरना तो आसान नहीं।
एक बार मुंह से निकले हुए ये कड़वे शब्द,
एक बार कमान से निकले हुए तीर सदृश,
बिना आहत किए वापस लौट आते नहीं।
शब्दों की शक्ति होती है अपार,
वे किसी मन को छू सकते हैं,
तो वे मन को बदल सकते हैं,
और वे मन को तोड़ सकते हैं।
शब्दों से प्रेम का संदेश दिया जा सकता है,
शब्दों से घृणा का संदेश दिया जा सकता है,
शब्दों से युद्ध का संदेश दिया जा सकता है,
शब्दों से शांति संदेश दिया जा सकता है।
शब्दों का प्रयोग विचार कर करना चाहिए,
शब्दों से हमें आहत नहीं करना चाहिए।
शब्दों में आश्वासन दे मदद करनी चाहिए,
शब्दों से जग को बेहतर बनाना चाहिए।
स्वरचित, मौलिक एवं अप्रकाशित पंकज शर्मा (कमल सनातनी)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com