भिखारी ठाकुर जयंती सह सम्मान समारोह संपन्न
- अनूप कुमार सिंह को मिला पत्रकारिता के लिए विशिष्ट सम्मान
आरा से हमारे दिव्य रश्मि संवाददाता अरविन्द अकेला की खबर|
भोजपुरी व लोक संगीत को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले भिखारी ठाकुर की जयंती सह सम्मान समारोह का आयोजन सरदार पटेल बस स्टैंड आरा में किया गया।भिखारी ठाकुर सामाजिक शोध संस्थान के बैनर तले आयोजित जयंती सह सम्मान समारोह में बिहार के पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए गणादेश लाईव बिहार स्टेट (डिजिटल)हेड अनूप कुमार सिंह को समकालीन तापमान पत्रकारिता सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया।
गौरतलब हो कि उक्त समारोह में बतौर मुख्य अतिथि महापौर इंदू देवी व संस्थापक अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के अलावा कई वरिष्ठ अतिथि शामिल थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर इंदू देवी ने कहा कि बिहार व हिन्दुस्तान के अलावा कई देशों में भोजपुरी को शिखर तक पहुंचाने में भिखारी ठाकुर जी ने अपना योगदान दिया है।
उन्होंने भिखारी ठाकुर सामाजिक शोध संस्थान के बैनर तले नरेंद्र सिंह द्वारा लगातार कई वर्षों से जयंती सह सम्मान समारोह के सफल आयोजन के लिए उनकी सराहना की।कार्यक्रम में सामाजिक शोध संस्थान द्वारा विधिवत कई वर्षों से पत्रकार, रंगकर्मी व साहित्यकारों को बेहतर योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है।
उक्त समारोह में भिखारी ठाकुर सामाजिक शोध संस्थान के कलाकारों द्वारा लोक संगीत व अनुपम संगीत से समां बांधा गया।समारोह में पुष्पेंद्र नारायण सिंह,रामजी सिंह,पत्रकार शमशाद प्रेम व मुकेश सिंह जैतेश के अलावा काफी संख्या में वरिष्ठ पत्रकार, रंगकर्मी व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com