Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मंजिल तेरी दूर है

मंजिल तेरी दूर है

मंजिल तेरी दूर है , जीवन क्षणभंगुर है ।
फिर भी तुझे चलना है , लक्ष्य हासिल करना है ।
कांटों भरी है डगर , फिर भी परवाह न कर ।
हार कर बैठ जाएगा , तो मंजिल कैसे पाएगा ।
हौसला बुलंद तूं कर , लोगों की बातों से न डर ।
लोग तुझे हर दिन , अटपटी बातें सुनायेंगे ।
कठिन है यह काम , बोल तेरा मनोबल गिरायेंगे ।
पर उनकी बातों का , कभी भी परवाह न कर ।
लक्ष्य भेद सकता है तुम , बढ़ता जा यह सोच कर ।
हौसला है तो सफलता तेरी कदम चूमेगी ।
एक दिन यह सारी दुनिया, तेरे आगे पीछे घूमेगी ।
सच्चाई का राह हमेशा ही कठिन होता है ।
फिर भी सत्पुरुष उसी रास्ते पर चलता है । 
जय प्रकाश कुंअर
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ