भारत में स्वर्ण समाज के कौन से मानवाधिकार हैं?
भारत में स्वर्ण समाज के कौन से मानवाधिकार हैं, जानने में असमर्थ रहा हूँ? फिर भी सबको विश्व मानवाधिकार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
बात चली मानव अधिकारों की, पर इसमें मानव कहीं नहीं,
दलित मुस्लिम अल्पसंख्यक आतंकी, उच्च जाति कहीं नहीं।
जो सेना पर पत्थर मारे, देश में रह देश से ही ग़द्दारी करते,
बस उनके अधिकारों की बातें हों, सेना की बातें कहीं नहीं।
मानवाधिकार बना, बस अलगाववादियों का रक्षा कवच,
आतंकी दस निर्दोषों को मारें, तैयार खड़ा अधिकार कवच।
पशुओं के भी अनेक अधिकार, संविधान ने क़ानून बनाये,
मानवता हित सर्वस्व लुटाते, स्वर्णों का नहीं कोई कवच।
डॉ अ कीर्ति वर्द्धन
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com