भारत में स्वर्ण समाज के कौन से मानवाधिकार हैं?

भारत में स्वर्ण समाज के कौन से मानवाधिकार हैं?

भारत में स्वर्ण समाज के कौन से मानवाधिकार हैं, जानने में असमर्थ रहा हूँ? फिर भी सबको विश्व मानवाधिकार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।

बात चली मानव अधिकारों की, पर इसमें मानव कहीं नहीं,
दलित मुस्लिम अल्पसंख्यक आतंकी, उच्च जाति कहीं नहीं।
जो सेना पर पत्थर मारे, देश में रह देश से ही ग़द्दारी करते,
बस उनके अधिकारों की बातें हों, सेना की बातें कहीं नहीं।

मानवाधिकार बना, बस अलगाववादियों का रक्षा कवच,
आतंकी दस निर्दोषों को मारें, तैयार खड़ा अधिकार कवच।
पशुओं के भी अनेक अधिकार, संविधान ने क़ानून बनाये,
मानवता हित सर्वस्व लुटाते, स्वर्णों का नहीं कोई कवच।

डॉ अ कीर्ति वर्द्धन

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ