राधेश्याम बंसल श्रीमद्भगवद्गीता आपके द्वार अभियान के संरक्षक बने,संजीव कुमार मिश्र ने राधेश्याम बंसल को सप्रेम भेंट की श्रीमद्भगवद्गीता
पटना, 31 दिसंबर। बिहार के सुप्रसिद्ध उद्योगपति तथा वन-बंधु परिषद, बिहार के संरक्षक श्री राधेश्याम बंसल श्रीमद्भगवद्गीता आपके द्वार अभियान के संरक्षक बनाये गए हैं। इसकी घोषणा करते हुए श्रीमद्भगवद्गीता आपके द्वार अभियान के संस्थापक, बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता तथा पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र उर्फ गीता वाले बाबा ने बताया कि अभियान का संरक्षक बनने के लिए राधेश्याम बंसल से अभियान के पदाधिकारियों ने संपर्क किया था, जिस पर उन्होंने अपनी सहमति प्रदान कर दी है।
इसके बाद रविवार (31 दिसंबर, 2023) अभियान के संस्थापक तथा भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने राधेश्याम बंसल को गीता प्रेस, गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीमद्भगवद्गीता सप्रेम भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नव वर्ष की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही श्री मिश्र ने राधेश्याम बंसल का वृंदावन वाले राधे-राधे के अंगवस्त्रम् से स्वागत अभिनंदन भी किया। श्री मिश्र ने स्वागत के दौरान राधेश्याम बंसल को बताया कि विगत तीन वर्षों में अभियान द्वारा बिहार समेत देश भर में आम से खास लोगों के बीच ढाई लाख से ऊपर श्रीमद्भगवद्गीता नि:शुल्क भेंट की जा चुकी है और यह अभियान अनवरत चल रहा है। साथ ही उन्हें बताया कि प्रति वर्ष मोक्षदा एकादशी के दिन गीता जयंती समारोह विशेष तौर पर अभियान द्वारा मनाया जाता है।
गीता अभियान के संरक्षक बनने के बाद जाने-माने उद्योगपति राधेश्याम बंसल ने कहा कि घर-घर गीता, जन-जन गीता के संकल्प के तहत भारतवर्ष के लोगों के बीच नि:शुल्क गीता जी पहुंचाने का अभियान सचमुच में ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि गीता में मानव जीवन के हर प्रश्नों का उत्तर निहित है। इसे और प्रचार-प्रसार कर सनातन धर्म को मजबूत करने की आवश्यता है। राधेश्याम बंसल ने अपने स्तर से अभियान को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com