शिक्षक वैद्यनाथ मिश्र एवं नर्मदेश्वर पाठक का अवसान शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति
औरंगाबाद से हमारे दिव्य रश्मि संवाददाता अरविन्द अकेला की खबर
औरंगाबाद जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन एवं समकालीन जवाबदेही परिवार के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्गीय बैद्यनाथ मिश्र सेवानिवृत शिक्षक एवं समाजसेवी नर्मदेश्वर पाठक के असामयिक मृत्यु पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ.सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह ने की।
. स्मरणीय है कि स्व मिश्र आजीवन शिक्षा, समाज एवं साहित्य सेवा के लिए सक्रिय रहे। 79 वर्ष की अवस्था में उन्होंने अपनी अंतिम सांस नवीनगर प्रखंड के अपने पैतृक गांव बेलाई में ली।
उनके शिष्य इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ कुमार वीरेंद्र एवं डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र ने कहा कि स्वर्गीय मिश्र आजीवन एक आदर्श शिक्षक बने रहे और आज भी उनके आदर्शों की छाप उनके शिष्य समुदाय में अंकित है।
उक्त श्रद्धांजलि सभा में पूर्व दारोगा सिंहेश सिंह,मुरलीधर पांडेय,इं.वीरेंद्र पाठक ,लवकुश प्रसाद सिंह, महामंत्री धनंजय जयपुरी, पुरुषोत्तम पाठक ,राम सुरेश सिंह, अर्जुन सिंह, आदि सम्मिलित थे। अंत में दो मिनट का मौन रखकर शांति के लिए प्रार्थना कर श्रद्धांजलि निवेदित की गई।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com