Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

माॅं का आंचल

माॅं का आंचल

जैसे वृक्ष की छाया है सुखद ,
वैसे आंचल की छाया अथाह ।
वृक्ष छाया ग्रीष्म वर्षा में सुखद ,
मातृ आंचल छाया अथक प्रवाह।।
जब तक होती माॅं यह जीवित ,
तबतक आंचल देता यह सुख ।
बेटे को उदास जब है देख लेती ,
देखते सूख जाता माॅं का मुख ।।
सदा प्रयासरत रहती यह माता ,
बेटे को हर सुख प्रदान करने हेतु ।
बेटे और सुख के बीच में माता ,
बन जाती स्वयं दृढ़ सा एक सेतु।।
समुद्र से गहरा स्वर्ग से सुंदर ,
अंतरीक्ष से बड़ा आंचल माता की ।
माता की वैसी बरसती है कृपा ,
जैसे बरसती कृपा विधाता की ।।
मातृ पद होती यह माॅं धरा है ,
माॅं का शीश जैसे आसमान है ।
स्वर्ग है होता मातृ पद की धूलि ,
मातृ आशीष ही होता महान है ।।
माॅं की आंचल सम छाया कहाॅं ,
मातृ आंचल सम कहाॅं है सुख ।
माॅं सम कोई निज बेटे का ही ,
कहाॅं कैसे मिटा सकता है भूख ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ