सम्मानित किए गए औरंगाबाद के शब्दाक्षरी
औरंगाबाद से हमारे दिव्य रश्मि संवाददाता अरविन्द अकेला की खबर|
औरंगाबाद जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के तत्त्वावधान में शहर के शहीद नगर स्थित अधिवक्ता योगेश मिश्र के आवास पर एक सम्मान समारोह सह कवि- सम्मेलन आयोजित किया गया। इस आयोजन में साहित्यिक संस्था 'शब्दाक्षर' द्वारा पिछले महीने हरिद्वार में आयोजित राष्ट्रीय कवि- सम्मेलन सह अधिवेशन में सम्मानित हुए कवियों को अंग-वस्त्र एवं पुष्प-गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह तथा संचालन प्रसिद्ध कवि नागेंद्र कुमार केसरी ने किया। शब्दाक्षर के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता डा रश्मि प्रियदर्शिनी तथा बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोज मिश्र पद्मनाभ ने दूरभाष पर उक्त कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की। काव्य-गोष्ठी की शुरुआत कुमार शानू ने सरस्वती वंदना के साथ की। हिमांशु चक्रपाणि की प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों को भाव-विभोर कर दी।अनुज बेचैन की हास्य-व्यंग्य की कविता ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। विनय मामूली बुद्धि के व्यंग्य-वाण ने लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। धनंजय जयपुरी की कविता अत्यंत ही भाव-विभोर कर देने वाली रही।शिक्षक संतोष मिश्र, जनार्दन मिश्र जलज, शैलेंद्र मिश्र शैल,सुरेश विद्यार्थी की कविताओं ने भी खूब तालियां बटोरीं। मुख्य अतिथि डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, डॉ रामाधार सिंह और गुप्तेश्वर पाठक ने कहा कि शब्दाक्षर के माध्यम से औरंगाबाद जिले ने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई एवं कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने मुक्त कंठ से उक्त संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी की प्रशंसा की। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि शब्दाक्षर के राष्ट्रीय अध्यक्ष के भगीरथ प्रयास ने साहित्य जगत् को समृद्धि प्रदान की है। उम्मीद है की यह निरंतरता बनी रहेगी।अंत में आयोजक योगेश मिश्र ने आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर पूर्व उप प्रमुख मनीष पाठक, दीपक कुमार शिक्षक नेता अशोक पांडेय, अवकाश प्राप्त दारोगा सिंहेश सिंह, कमलेश मिश्र,राकेश मिश्र, ललित मिश्र, सुमित मिश्र (उप मुखिया), अंकित मिश्र, अमित कुमार, अधिवक्ता नवीन सिंह, विपिन मिश्र, संतोष सिंह , ओमप्रकाश मिश्र, सुजीत सिंह, कामाख्या नारायण सिंह,नीरज सिंह, सुनील, सिंह सहित उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com