अरे भाई इस गरीब पर इतना तो तरस खाओ ।

अरे भाई इस गरीब पर इतना तो तरस खाओ ।

वह मर रहा है भूख से उसे पेटभर खाना तो खिलाओ ।।
उसका पेट खाली है , तुम ज्ञान दिये जा रहे हो ।
ऐसा लगता है जैसे उसका अपमान किए जा रहे हो ।।
भूख जब लगती है तब ज्ञान नहीं सुहाता है ।
ज्ञानेन्द्रियां कुछ ग्रहण करती नहीं जब भूख सताता है ।।
भूखा हो पेट तब मुख से राम का नाम भी नहीं आता है ।
ज्ञानी से ज्ञानी भी उस समय सब कुछ भुला जाता है ।।
भूखे को पहले खाना दो, फिर जितना ज्ञान दो ।
ऐसा करके ही तुम मानवता को भरपूर सम्मान दो ।।
पेट भर जाने पर उसका मन प्रसन्न हो जाएगा ।
तब तुम्हारा ज्ञान देना उस गरीब को हजम हो पाएगा ।। 
 जय प्रकाश कुंअर
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ