झूठ पलता दरबार में
नेतागणों के आड़ में ,नेतागणों के प्यार में ।
थोक भाव झूठ पलता ,
नेतागणों के दरबार में ।।
बड़े नेता थोक विक्रेता ,
छोटे नेता फुटकर व्यापार ।
नेता नेता दोनों ही नेता ,
झूठ का रखते हैं भण्डार ।।
झूठ पर शासन टिका है ,
झूठ का भंडार अपार में ।
नेता नगरी है झूठी सगरी ,
झूठ पलता है दरबार में ।।
सत्य सदा पराजित होता ,
झूठ लेता मुकदमा जीत ।
सत्य विजेता बेल न होता ,
झूठ ही बने सबका मीत ।।
झूठ समाहित रग रग में है ,
झूठ समाहित संस्कार में ।
झूठ बिन नहीं स्थान रिक्त ,
झूठ पलता है दरबार में ।।
इक स्वार्थ झूठ बोलवाता ,
पुश्तों हेतु मालामाल बनाता ।
निर्धनों के भगवान दूसरे ,
नेताओं के अलग हैं विधाता ।।
ऊपर से नीचे तक भरा है ,
झूठ बसता यह हाड़ में ।
नेतागणों के छक्के लगते ,
झूठ पलता यह दरबार में ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com