सूर्य सप्तमी को पटना में होगा भगवान भास्कर के जन्मोत्सव का कार्यक्रम , जुटेंगे हजारो शाकद्वीपीय परिवार |
पटना के गर्दनिवाग ठाकुर बाड़ी में आयोजित शाकद्वीपीय ब्राह्मणों की बैठक आगामी १६ फरवरी २०२४ को होनेवाले सूर्य पूजन की तैयारी को लिकर आयोजित की गई | इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रमाकांत पाठक ने बतायाकि सूर्य सप्तमी हम शाकद्वीपीय ब्राह्मणों के लिए अपने कुलदेवता के पूजन का दिन है |
रथ सप्तमी तिथि के दिन भगवान सूर्य देव की विधि विधान से पूजा की जाती है। यह तिथि सूर्य देव को समर्पित है। बता दें माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को रथ सप्तमी के नाम से जाना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रथ सप्तमी तिथि के दिन भगवान सूर्य अपने रोशनी से पूरी दुनिया को रोशन करना शुरू किया था। साथ ही यह भी मान्यता है कि रथ सप्तमी के दिन ही भगवान सूर्य का जन्मदिन भी माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रथ सप्तमी के दिन सूर्य जयंती भी मनाया जाता है।
इस वर्ष रथ सप्तमी का शुभ तिथि 16 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार को है। रथ सप्तमी तिथि की शुरुआत 15 फरवरी दिन गुरुवार को सुबह 10 बजकर 12 मिनट पर हो रही है और समाप्ति अगले दिन यानी 16 फरवरी को सुबह 8 बजकर 52 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार, रथ सप्तमी 16 फरवरी को है। रथ सप्तमी के दिन स्नान करने का विधान माना गया है। इस दिन स्नान करने का शुभ मुहूर्त 16 फरवरी दिन शुक्रवार को सुबह 5 बजकर 17 मिनट से लेकर सुबह के 6 बजकर 59 मिनट तक है। स्नान करने का कुल अवधि 1 घंटा 42 मिनट तक ही है। इस शुभ मुहूर्त में आप स्नान-ध्यान कर सकते हैं।इस दिन दान-पुण्य का भी अधिक महत्व होता है। जो जातक इस दिन दान-पुण्य करते हैं उन्हें सूर्य ग्रहण के समान शुभ फल की प्राप्ति होता है। साथ इस दिन व्रत और सूर्य देव की पूजा करने का भी विधान है। जो लोग रथ सप्तमी के दिन विधि-विधान से सूर्य देव की पूजा करते हैं, वे सभी पापों से मुक्त हो जाते हैं। साथ ही जातक पर सूर्य देव का आशीर्वाद भी रहता है।
डॉ मुकुंद वत्स ने बतायाकि इस वर्ष हमलोग समाज के बेरोजगार युवकों के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन कर रहें है जिसमे वैसे युवा जिन्हें रोजगार की आवश्यकता है उनका निबंधन करेंगे और उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाने का कार्य भी करेंगे | इस कार्यक्रम में रमाकांत पाठक, डॉ मुकुंद वत्स, आशुतोष पाठक, अजय कुमार मिश्र, राकेश रंजन पाठक, मनीष प्रभाकर, सत्यप्रकाश पाण्डेय, चंद्रशेखर पाठक आदि उपस्थित थें|
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com