Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

लोग कहते हैं कि

लोग कहते हैं कि

लोग कहते हैं कि हवा ,
आग को सुलगती है ।
यहां तो हवा ठंड को ,
सुलगा रही है ।
ठिठुरन भरी सर्दी में ,
लोग ऐसे हीं बेहाल हैं ।
उपर से पछेया हवा ,
दिखा रही कमाल है ।
हाड़ कंपा रही सर्दी में ,
पछेया हवा चल रही है ।
शरीर सुन्न हो रहा है ,
लगता है हड्डियां गल रही हैं।
सूरज से थोड़ी आशा थी ,
पर वे तो पहले ही ,
मैदान छोड़ चुके हैं ।
धूंध और कुहासे में घिर ,
सबसे मुंह मोड़ चुके हैं ।
धुप की आशा में लोग ,
घर के छतों पर जाते हैं ।
सूरज को भी पछेया हवा ,
के आगे बेबस देख ,
लौट कर पुनः वे ,
रजाई और कंबल तले आते हैं ।
ऐ ठंडी , ढा लो सितम ,
जितना तुम्हें ढाना है ।
पर याद रखना सबक ,
जैसे सब जाते हैं, वैसे ही
एक दिन तुमको भी जाना है । जय प्रकाश कुंअर
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ