जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के अयोध्या अमृत महोत्सव के मीडिया प्रभारी बने संजीव कुमार मिश्र
पटना, 3 जनवरी। अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर 14 से 22 जनवरी तक श्रीतुलसीपीठाधीश्वर पद्मविभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के 75वें जन्म दिन के अवसर पर आयोजित होने वाले अयोध्या अमृत महोत्सव के लिए बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता तथा पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र उर्फ ‘गीता वाले बाबा’ को मीडिया प्रभारी बनाया गया है।
इस आशय की घोषणा करते हुए जगद्गुरु रामभद्राचार्य के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास ने बताया कि नौ दिनों तक आयोजित होने वाले अमृत महोत्सव समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आमंत्रित अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके साथ ही विभिन्न राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री समेत कई खास मेहमान भी इस पवित्र कार्यक्रम में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि नौ दिनों के इस अमृत महोत्सव में दुनिया भर के लाखों श्रद्धालु अयोध्या आएंगे। इसी दौरान अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का लोकार्पण और प्राण प्रतिष्ठा समारोह भी होना है। आचार्य रामचंद्र दास का कहना है कि इस दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को आनंद की दोहरी अनुभूति होगी। उन्हें गुरु और गोविंद दोनों का आशीर्वाद एक ही जगह पर मिल सकेगा।
अयोध्या अमृत महोत्सव के मीडिया प्रभारी बनने पर संजीव कुमार मिश्र को प्रदेश भाजपा नेता सरदार हरजीत सिंह, आचार्य हिमांशु त्रिपाठी, राजकुमार सिंह, श्रीमती आरती पाण्डेय, बिपिन भारती, रत्नेश आनंद, परशुराम शर्मा, राहुल कुमार, अंकुश राज, अजीत कुमार राम, प्रो अरविंद कुमार मिश्र, निरंजन कुमार, दीपक राज समेत कई लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com