तेरी याद आती है

तेरी याद आती है

चले गए वर्ष 2023 ,
तेरी याद न भूलाती है ।
छोड़ गया छाप हमपर ,
हमें तेरी याद आती है ।।
जाने को गए अभी अभी ,
अभी तीन रोज भए हैं ।
लगता क्यों ऐसा मुझको ,
जैसे तीन वर्ष बीत गए हैं ।।
आया नववर्ष 2024 है ,
किंतु इसमें बचकानी है ।
हॅंसना खेलना और कूदना ,
करता अभी ये मनमानी है ।।
नहीं उतरता कसौटी पे खड़ा ,
न गंभीरता ही यह पुरानी है ।
न दिखे कोई हॅंसते खेलते ,
न खुशी लिए कोई प्राणी है ।।
खटक रही है तुम्हारी कमी ,
मन में हो रहा ये पछतावा है ।
जिसने जैसा है कुछ बोया ,
वैसा ही फल तो वह पावा है ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ