पत्रकारों पर हमला बर्दास्त नहीं - प्रेम कुमार

पत्रकारों पर हमला बर्दास्त नहीं - प्रेम कुमार

बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पटना के महासचिव गांधीवादी प्रेम जी ने पत्रकारों पर हो रहे हमले एवं झूठे मुकदमे को लेकर नाराजगी जाहिर की है । एक दैनिक अखबार के छायाकार मनीष कुमार एवं पत्रकार विकाश पांडेय के ऊपर खबर संग्रह के समय ए एन कॉलेज परिषर में हमला बोल दिया जिसमें मनीष को गम्भीर चोट आया है । हैरत की बात है कि कॉलेज इन दिनों गुंडे के अखाड़े मे तबदील हो गया है कैम्पस में ही पुलिस चौकी है लेकिन क्या मजाल की कोई सिपाही किसी को रोक टोक करें । पत्रकार ने लिखित शिकायत बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन को दिया है। दूसरी घटना खुसरूपुर का है जहाँ पत्रकार देवानंद और उनकी पुत्री पर जानलेवा हमला हुआ है थाना में मामला दर्ज है लेकिन पुलिस आज तक एक भी अपराधियों को नही पकड़ पाया है । पत्रकार धीरज सिंह चौहान के ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है । ऋतिक राज वर्मा को बाजार में अपराधियों ने पिट दिया । उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि रंगदार और थानेदार दोनों के कोप भाजन के शिकार हो रहा है पत्रकार । उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष से जब इस मामले में जानकारी ली गई तो उन्होंने इस तरह के घटना से इंकार कर दिया । इस सम्वन्ध में एक प्रतिनिधिमंडल वरीय पुलिस अधिकारी से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच की माँग करेगा । उन्होंने सभी सरकारी कर्मियों से अपील किया है कि पत्रकारों के साथ शालीनता से पेश आये । पत्रकारों का अपमान लोकतंत्र के चौथा स्तंभ का अपमान है । सरकार पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करे अन्यथा सभी पत्रकारों को हथियार के लाइसेंस निर्गत करे ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ